West Bengal

वैद्यबाटी में हुए धमाके के मामले में चार गिरफ्तार

आरोपित

हुगली, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । श्रीरामपुर थानांतर्गत वैद्यबाटी के द्वारिक जंगल रोड स्थित खामारडांगा इलाके में मंगलवार तड़के हुए धमाके के मामले में श्रीरामपुर थाने की पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

शुक्रवार को चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (श्रीरामपुर) अर्नब विश्वास ने एक बयान जारी कर बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान सागर मलिक (20), प्रिंस दुबे (18), प्रोणित पॉल (21) और आयुष जादव (20) के रूप में हुई है। ये सभी चांपदानी और श्रीरामपुर इलाके के निवासी हैं।

पुलिस के अनुसार, गत 28 अक्टूबर तड़के तकरीबन 2.30 मिनट वैद्यबाटी के द्वारिक जंगल रोड स्थित खामारडांगा इलाके में फटने जैसी तेज़ आवाज़ पर सुनी गई थी। सूचना मिलते ही शेवड़ाफुली पुलिस चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि स्थानीय निवासी असीम दास के घर की दीवार पर काले धुएं का निशान था। इसके बाद श्रीरामपुर थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू हुई। जांच के दौरान आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से चार संदिग्ध युवकों की तस्वीरें सामने आईं। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपित सागर मलिक का एक स्थानीय युवती से प्रेम संबंध था। हाल ही में दोनों के बीच अनबन हो गई थी और युवती किसी अन्य युवक के संपर्क में आ गई थी। इसी बात से नाराज होकर सागर ने युवती को डराने के इरादे से अपने दोस्तों के साथ मिलकर यह हरकत की।

पूछताछ में सागर ने बताया कि उसने यूट्यूब देखकर छोटे-छोटे पटाखों को जोड़कर एक बड़ा पटाखा तैयार किया था। घटना से पहले उसने युवती के घर के अंदर एक टी-शर्ट फेंकी, जो उसे उसी युवती ने उसे उपहार में दी थी। पुलिस ने वह टी-शर्ट जब्त कर ली है। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त की है। सीसीटीवी फुटेज से युवती ने सागर की पहचान की है। सभी चारों आरोपितों शुक्रवार को पुलिस ने रिमांड के आवेदन के साथ अदालत में पेश किया। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top