
लोहरदगा, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लोहरदगा जिला में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का
शुक्रवार को आयोजन किया गया है ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने
‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस पर सभी जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए इनकी कर्मनिष्ठा और राष्ट्रसेवा की भावना हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया।
साथ ही ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर सभी जिलेवासी को एकजुट होकर, एक सशक्त, समरस और श्रेष्ठ भारत के निर्माण का संकल्प लेने का संदेश दिया।
जिले में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, लोहरदगा, एवं अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस कर्मी शामिल होकर लोहरदगा पुलिस लाइन से लोहरदगा शहरी क्षेत्र में दौड़ का सफल आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र भंडरा , कैरो, कुरु, सेन्हा, किस्को, पेशरार, सेरेंगदाग, जोबांग, बगडू लोहरदगा थाना क्षेत्र मैं भी रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर बडी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर