Maharashtra

कमलनाथ का आरोप, मध्य प्रदेश में दलालों की जेब में जा रहा अनुसूचित जाति और जनजाति के बच्चों का हक

कमलनाथ

भोपाल, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । मप्र कांग्रेस अनुसूचित जाति व जनजाति के हक काे लेकर लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर है। इसी क्रम में एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सरकार को घेरते हुए एसटी-एससी वर्ग के छात्रों को सरकार की ओर से दिया जाने वाला लाभ न मिलने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्हाेंने दलाल व माफियाओं के सक्रिय होने और बच्चों का हक उनकी जेब में जाने का आरोप भी लगाया है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने साेमवार काे साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर एक अखबार में छपी खबर के हवाले से लिखा- मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति और जनजाति (SC-ST) के गरीब छात्रों को मिलने वाला स्कॉलरशिप का पैसा शिक्षा माफिया, प्राइवेट कॉलेज प्रबंधन और दलालों के एक संगठित रैकेट की जेब में जा रहा है। यह एक ऐसा महाघोटाला है, जिसमें छात्रों को मुफ्त डिग्री का सपना दिखाकर उनके भविष्य और सरकारी खजाने, दोनों पर एक साथ डाका डाला जा रहा है।

कमलनाथ ने आगे कहा मीडिया रिपोर्ट बताती है कि यह निजी कॉलेज अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के बैंक अकाउंट ATM आदि अपने पास रखते हैं और जैसे ही स्कॉलरशिप का पैसा उनके खाते में आता है। उसे ये प्राइवेट कॉलेज निकाल लेते हैं। मध्य प्रदेश पहले SC और ST समुदाय पर अत्याचार के मामले में बदनाम है और अब यह ख़ुलासा होना कि SC और ST छात्रों की स्कॉलरशिप भी हड़प ली जा रही है, यह बताता है कि भाजपा के राज में दलितों आदिवासियों का जीना मुहाल हो गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सरकार से आग्रह करता हूँ कि तत्काल इस पूरे मामले की विस्तृत जाँच कराए और दलित और आदिवासी छात्रों की छात्रवृत्ति लूटने वाले गैंग का पर्दाफ़ाश कर क़ानूनी कार्रवाई करे।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे