Chhattisgarh

रायपुर : ईब व्यपवर्तन योजना के कार्यों के लिए 37 करोड़ रूपये से अधिक स्वीकृत

रायपुर, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा आज शुक्रवार काे जशपुर जिले के विकासखण्ड-कुनकुरी की ईब व्यपवर्तन योजना के मरम्मत और जीर्णोद्धार कार्य हेतु 37 करोड़ 9 लाख 63 हजार रूपये स्वीकृत किए गए हैं।

योजना के प्रस्तावित कार्यों के पूरा हो जाने पर योजना की रूपांकित सिंचाई 3323 हेक्टेयर के विरूद्ध 1453 हेक्टेयर की हो रही कमी की पूर्ति सहित पूर्ण रूपांकित क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से सिंचाई योजना के कार्यों को पूर्ण कराने मुख्य अभियंता हसदेव गंगा कछार जल संसाधन विभाग अंबिकापुर को प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top