
दमोह, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर एक नवंबर को दमोह जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जिले 12 शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा। इन शिक्षकों को उनके शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिये सम्मानित किया जायेगा।
दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने शुक्रवार को बताया कि 1 नबम्बर 1956 को मध्य प्रदेश राज्य की स्थापना हुई थी। इस दिन प्रदेश में स्थापना दिवस को मनाया जाता है। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार मध्य प्रदेश गान,ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार हमने एक नवाचार प्रारंभ करने का निर्णय लिया है जिसमें आयोजित मुख्य समारोह में जिले 12 एैसे शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा जो शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य कर रहे हैं। कलेक्टर कोचर ने बताया कि देश,प्रदेश स्तर पर शिक्षकों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित होता है लेकिन यह प्रथम अवसर होगा जब दमोह जिले में प्रशासन जिला शिक्षक सम्मान का आयोजन करेगी। समारोह के मुख्यातिथि के हाथों से शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव