Bihar

कागज का महज एक टुकड़ा है एनडीए का संकल्प पत्र:दीपिका पांडे

दीपिका पांडे और अन्य

भागलपुर, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है।

इस संकल्प पत्र में 1 करोड़ रोजगार, महिलाओं को दो लाख रुपये तक की सहायता, किसानों को नौ हजार रुपये वार्षिक अनुदान, सात नए एक्सप्रेसवे, चार मेट्रो शहर, एक लाख करोड़ रुपये का निवेश और गरीबों के लिए पंचामृत गारंटी जैसे बड़े वादे शामिल हैं। संकल्प पत्र जारी होने के कुछ ही देर बाद झारखंड की पंचायती राज मंत्री एवं महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने भागलपुर में शुक्रवार को एनडीए पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि एनडीए का यह मेनिफेस्टो सिर्फ कागज का टुकड़ा है। दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि झारखंड में चुनाव से पहले महागठबंधन ने जो भी वादे किए गए थे। सरकार बनते ही उन्हें पूरा किया गया।

उन्होंने सवाल उठाया कि बिहार में एनडीए ने बीते 20 सालों में लोगों को लाखपति क्यों नहीं बनाया? साथ ही कहा कि महिलाओं को अब 10,000 हजार देकर जो चुनावी लॉलीपॉप दिया जा रहा है वह पहले क्यों नहीं दिया गया।

दीपिका ने इसे जनता को गुमराह करने वाला कदम बताया। इसके साथ ही दीपिका पांडे सिंह ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर भागलपुर के कचहरी चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया और उनके आदर्शों को देश की एकता और अखंडता के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top