West Bengal

कोलकाता में तीन अफगान नागरिक फर्जी भारतीय दस्तावेज़ों के साथ गिरफ्तार, पुलिस हिरासत में भेजे गए

गिरफ्तार आरोपित

कोलकाता, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजधानी कोलकाता में तीन अफगान नागरिकों को फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनवाकर अवैध रूप से देश में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान अब्दुल्ला खान, साहेब खान और जलात खान के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, ये गिरफ्तारियां गुरुवार को भवानीपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा नियंत्रण विभाग की शिकायत पर की गईं। जांच में पाया गया कि आरोपितों ने अपने वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भारत में रहना जारी रखने के लिए फर्जी आधार, मतदाता और पैन कार्ड तैयार किए थे।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अब्दुल्ला खान वर्ष 1995 में भारत आया था, जबकि साहेब खान 2017 और जलात खान 2019 में देश में प्रवेश किए थे। वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी ये तीनों अवैध रूप से भारत में रह रहे थे और भारतीय नागरिकता के फर्जी दस्तावेज़ हासिल कर लिए थे।

तीनों आरोपितों को अलीपुर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें छह नवम्बर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार, अब जांच इस दिशा में जारी है कि इन आरोपितों को फर्जी दस्तावेज़ उपलब्ध कराने में किसने मदद की थी।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top