Uttar Pradesh

बाराबंकी में विहिप ने मनाई सरदार पटेल की जयंती

Photo

बाराबंकी, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विहिप के कार्यकर्ताओं द्वारा देश के प्रथम गृहमंत्री, भारत रत्न और राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती बुढ़वल चौराहा स्थित विहिप कार्यालय में मनाई गई।

कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री राहुल कुमार ने कहा कि लौहपुरुष सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो देश की दिशा और दशा कुछ और होती। उन्हाेंने कई और प्रसंगाें पर भी विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष रमाकांत वर्मा, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख सुमित्रा प्रसाद शुक्ला, आशुतोष दुबे, गोलू त्रिपाठी और अरुण आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top