मुंबई, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । सांगली जिले के वीटा शहर में स्थित एक तीन मंजिला इमारत में सोमवार सुबह आग लग जाने से एक ही परिवार के चार लोगों की जलकर मौत हो गई। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं, जिन्हें सांगली के नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि सुबह सांगली जिले के वीटा शहर में एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लगने की सूचना मिली थी। फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग की लपटों में फंसे एक परिवार के छह लोगों को बाहर निकाला। इनमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान विष्णु जोशी (47), सुनंदा विष्णु जोशी (42), प्रियंका योगेश इंगले (25) और सूची इंगले (2) के रुप में की गई है। दो लोगों का इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है। आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास पुलिस कर रही है।
—————-
(Udaipur Kiran) यादव