
कोरबा/जांजगीर चांपा, 10 नवंबर (हि. स )। त्योहारों के मद्देनजर जिले में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के बाद चाम्पा पुलिस ने रविवार रात जुआ फड़ पर बड़ी कार्रवाई की। कैलाश नगर इलाके में सार्वजनिक स्थान पर चल रहे जुआ में शामिल सात व्यक्तियों को पुलिस ने मौके से दबोच लिया। जुआरियों से 56 हजार 450 रुपये नकद और ताश पत्तियां भी जब्त की गईं।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कैलाश नगर कॉलोनी के पीछे स्ट्रीट लाइट के नीचे कुछ लोग रुपये और पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप तथा एसडीओपी चाम्पा यदुमणी सिदार ने तत्काल घेराबंदी कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में टीम मौके के लिए रवाना हुई।
थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता ने सोमवार को बताया कि पुलिस टीम को आता देख जुआरी भागने की कोशिश में थे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। सभी जुआरियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपिताें में दिनेश राठौर (41 वर्ष) कैलाश नगर चाम्पा, सूरज ठाकुर (29 वर्ष) कैलाश नगर चाम्पा, बिंदेश्वर गोपाल (45 वर्ष) बरपाली चौक चाम्पा, विक्रम सिंह राजपूत (45 वर्ष) कचरा गोदाम चाम्पा, संदीप उर्फ संजू यादव (29 वर्ष) बिजली ऑफिस के पास चाम्पा, रवि यादव (31 वर्ष) बरपाली यादव मोहल्ला चाम्पा, निखिल कर्ष (26 वर्ष) जवाहरपारा चाम्पा शामिल हैं। उनके कब्जे से कुल 56 हजार 450 रुपये नकद और 52 पत्ती ताश जब्त किए गए।
इस कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, उप निरीक्षक ऊमेंद्र मिश्रा, दादुरैया ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक अरुण सिंह, आरक्षक आकाश कालोसिया, शंकर राजपूत, वीरेश सिंह, संजय केवट, सचिन एक्का, कैलाश यादव, जय उरांव, भूपेंद्र गोस्वामी और रूप नारायण की प्रमुख भूमिका रही।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी