मुंबई,10नवंबर (Udaipur Kiran) । माहिम इलाके में स्थित मनपा स्कूल को गिराने के मुद्दे को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। रविवार को स्थानीय मराठी संगठनों ने इसके विरोध में आंदोलन किया। संगठनों का कहना है कि संरचनात्मक ऑडिट के नाम पर यह कार्रवाई अनुचित है और इमारत पूरी तरह सुरक्षित है। स्कूल को तोड़ने का आदेश तुरंत रद्द किया जाना चाहिए।
मराठी अभ्यास केंद्र, मराठी एकीकरण समिति समेत कई संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिनों में स्थायी रूप से ध्वस्तीकरण काम नही रोका गया, तो तीव्र आंदोलन छेड़ा जाएगा. इस स्कूल भवन का करीब सात से आठ साल पहले ही नूतनीकरण किया गया था। अचानक इसे खतरनाक घोषित करने का क्या औचित्य है। इससे मुंबई मनपा की कार्यप्रणाली पर सवाल उठता है।
आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि यह निर्णय मराठी माध्यम की शिक्षा को कमजोर करने की साजिश का हिस्सा है। मनपा सभी मराठी माध्यम स्कूलों की संरचनात्मक ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक करे और यदि मरम्मत के बाद भी इमारत असुरक्षित पाई गई हो, तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो। बीएमसी मराठी माध्यम की स्कूलों को बंद कर उन्हें केंद्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्कूलों में बदलने की नीति अपना रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार