
मंदसौर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा प्रसारित दिशा-निर्देश विधिक सेवा सप्ताह के प्रथम दिवस विधिक सेवा दिवस रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर के तत्वाधान में प्रधान जिला न्यायाधीश अनीष कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर के सचिव सुधीर सिंह निगवाल के निर्देशन में मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ।
उक्त मैराथन दौड़ का उद्देश्य आम जनसामान्य में कानून के प्रति जागरूकता बढ़ाना, जिससे कि न्याय की पहुंच समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। साथ ही मैराथन स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है। मैराथन को पूरा करना एक बड़ी उपलब्धि है, जो धावक को आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास की एक मजबूत भावना प्रदान करता है। प्रात: 09:00 बजे से आयोजित हुई उक्त मैराथन दौड़ का आरंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनीश कुमार मिश्रा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। उक्त मैराथन दौड़ जिला मुख्यालय मंदसौर के जिला न्यायाधीशगण सिद्धार्थ तिवारी, आसिफ अब्दुल्लाह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अतुल बिल्लौरे व अन्य सभी न्यायाधीशगण, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रघुवीर सिंह पंवार सहित अधिवक्तागण, खेल प्रशिक्षकगण, शहर के गणमान्य नागरिक की मौजूदगी में मैराथन प्रारंभ हुई। उक्त मैराथन दौड़ जिला न्यायालय परिसर सें प्रारंभ होकर किला रोड़ से अम्बेडकर चौराहा एवं पुलिस पैट्रोल पम्प होते हुये शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान पर नियत किये गए समापन स्थल पर पहुँचकर सम्पन्न हुई।
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया