Madhya Pradesh

मंदसौरः शिवना शुद्धिकरण अभियान में व्यापक सफाई कार्य किया गया

शिवना शुद्धिकरण अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और जल संसाधनों के प्रति जागरूकता फैलाना  है - विधायक

मंदसौर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । शिवना शुद्धिकरण अभियान के तहत रविवार को अभियान के 70वें दिन नदी किनारे व्यापक सफाई कार्य किया गया। इस अवसर पर श्रमदानियों ने भगवान पशुपतिनाथ महादेव मंदिर क्षेत्र से लेकर छोटी पुलिया तक नदी के किनारों की सफाई की। वर्षा ऋतु के बाद नदी में जमा हुई गाद,प्लास्टिक थैलियां,कपड़े, और अन्य गंदगी को निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। अभियान के दौरान श्रमदानियों ने मिलजुलकर एक ट्रॉली कचरा और गंदगी को नदी से बाहर निकाला।

इस कार्य में स्थानीय नागरिकों, समाजसेवियों,महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि जब तक शिवना पूरी तरह निर्मल नहीं हो जाती, तब तक यह अभियान जारी रहेगा ।शिवना शुद्धिकरण अभियान पिछले कई महीनों से निरंतर चल रहा है और इसके तहत हर सप्ताह रविवार को श्रमदान किया जाता है ।

इस अवसर पर विधायक विपिन जैन ने सभी श्रमदानियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि जनता के सहयोग से शिवना को पुन: स्वच्छ व सुंदर बनाया जाएगा । इसनदी की अभियान का उद्देश्य केवल सफाई करना नहीं है बल्कि लोगों में पर्यावरण संरक्षण और जल संसाधनों के प्रति जागरूकता फैलाना भी है। जैन ने सभी मंदसौर वासियों से आहवान किया कि शिवना शुद्धिकरण अभियान में प्रति रविवार को प्रात: 7 से 9 बजे के बीच श्रमदान करने जरूर पधारे।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया