Madhya Pradesh

मंदसौरः सिंधी समाज ने निकाली आक्रोश रैली, अमित बघेल का पुतला दहन

सिंधी समाज ने निकाली आक्रोश रैली, अमित बघेल का पुतला दहन

मन्दसौर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । रायपुर (छत्तीसगढ़) के नेता अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज एवं आराध्य देव भगवान श्री झूलेलाल के प्रति की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में पूज्य सिंधी जनरल पंचायत मंदसौर के तत्वाधान में सकल सिंधी समाज द्वारा रविवार को आक्रोश रैली एवं पुतला दहन किया गया।

मंदसौर में गांधी चौराहे पर दोपहर 12.30 बजे विशाल जनसमूह एकत्र हुआ। समाज के सभी वर्गों महिलाएँ, पुरुष, युवा और बच्चे ने एकस्वर में अमित बघेल के विरुद्ध नारे लगाए और उसका पुतला जूते-चप्पलों की माला पहनाकर दहन किया। इसके पश्चात शांतिपूर्ण आक्रोश रैली गांधी चौराहे से पुलिस कंट्रोल रूम तक निकाली गई, जहाँ राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में अमित बघेल को गिरफ्तार कर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कठोरतम दंड एवं फांसी की सजा दिए जाने की मांग की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया