
जयपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । मालवीय नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) पूर्व ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ कोकीन की सप्लाई करने वाले दो विदेशी नागरिकों को गिरफ़्तार किया है और साथ ही उनके पास से 13 ग्राम 44 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ कोकेन और परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन (स्कूटी) भी बरामद किया गया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गिरोह के अन्य लोगों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) संजीव नै ने बताया कि शहर में चल रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करी को रोकने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है। जिसके चलते मालवीय नगर थाना पुलिस और डीएसटी पूर्व ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ कोकेन की तस्करी करने वाले विदेशी नागरिक 35 वर्षीय ऑस्टिन इज़ चुकु और 38 वर्षीय पीटर ओकवुडिली को गिरफ्तार किया गया है। दोनो ही आरोपित अबुलेगबा जिला लागस (नाइजीरिया) हाल शिवदासपुरा जयपुर के रहने वाले है। जिनके पास से 13 ग्राम 44 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ कोकेन और परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन (स्कूटी) जब्त की गई है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित काफी समय से कोकीन बेचने का काम करते आ रहे है। यहां रहकर कॉलेज छात्रों और आसपास होटल में फोन आने पर सप्लाई करने जाते है। आरोपित ज्यादातर कॉलेज में पढने वाले लडकों को ही कोकीन सप्लाई करते है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ कोकीन की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran)