Jharkhand

चेंबर के ब्लड डोनेशन कैंप में कई व्यवसायियों ने किया रक्तदान

रक्तदान करते व्यवसायी

रांची, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर झारखण्ड चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओ से रविवार को चेंबर भवन में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया।

कैम्प में बड़ी संख्या में चेंबर के सदस्य, व्यापारी, प्रोफेशनल्स और आम नागरिकों ने स्वेच्छा से भाग लेकर रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर में लाइफ सेवर्स और सदर अस्पताल, रांची की टीम की ओर से तकनीकी सहयोग और ब्लड कलेक्शन की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर चेम्बर के कार्यकारिणी सदस्य, पूर्व अध्यक्ष, विभिन्न उप समितियों के चेयरमैन और सदस्य पूरे उत्साह से उपस्थित रहे।

मौके पर चेंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस हमारे लिए गर्व और संकल्प का दिन है। रक्तदान जैसे जीवनदायी कार्य में समाज की भागीदारी से बेहतर उत्सव कोई नहीं हो सकता। झारखण्ड चेंबर सदैव सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने के लिए तत्पर रहा है और आगे भी इस प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करता रहेगा। महासचिव रोहित अग्रवाल ने कहा कि चेंबर का उद्देश्य केवल व्यापारिक विकास तक सीमित नहीं है बल्कि समाज की सेवा में योगदान देना भी हमारी प्राथमिकता है। आनेवाले समय में हम स्वास्थ्य, पर्यावरण और जनजागरूकता से जुड़े अन्य कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे।

शिविर में चेंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, राम बांगड़, महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलग, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल, लाइफ सेवर्स संस्था के अतुल गेरा सहित अन्य शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak