Chhattisgarh

कालोनी में सेवान‍िवृत्‍त फौजी के घर चंगाई सभा, हिंदू जागरण मंच ने किया विरोध

चंगाई सभा के विरोध में प्रदर्शन करते हुए हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की भीड़।

धमतरी, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । शहर के एक कालोनी में रिटायर्ड फौजी के घर रव‍िवार को चंगाई सभा होने की जानकारी पर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की भीड़ वहां पहुंचकर इसका जमकर विरोध किया। नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। खबर पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचकर जांच कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदू जागरण मंच के प्रतीक सोनी, चित्रेश साहू समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ नौ नवंबर को शहर के एक पाश कालोनी में एक सेवान‍िवृत्‍त फौजी के घर जारी चंगाई सभा को रोकने पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर सभा का विरोध किया। भोले-भाले ग्रामीणों व लोगों को मतांतरित करने का आरोप लगाकर इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जयश्री राम के नारे लगाते रहे।

कार्यकर्ताओं ने बताया कि इसके सभा से आसपास के हिंदू लोग परेशान है। हर रविवार को इस तरह चंगाई सभा करते हैं, लेकिन ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस व प्रशासन जानकारी के अभाव में कार्रवाई नहीं कर पा रही है। विरोध करने पर चंगाई सभा कर रहे लोग हिंदू देवी-देवताओं पर कई तरह की टिप्पणी भी किया है।

चंगाई सभा की जानकारी मिलने पर सिटी कोतवाली प्रभारी राजेश मरई, नायब तहसीलदार विवेक चंद्राकर समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच कार्रवाई शुरू की। नायब तहसीलदार विवेक चंद्राकर ने कहा कि हिंदू जागरण मंच की ओर से शिकायत मिली है। मामले की जांच कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल स्थिति सामान्य है। दोनों पक्षाें को शांति बनाए रखने कहा गया है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा