
प्रयागराज,09 नवंबर (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित झूंसी थाने की पुलिस टीम ने एटीएम बॉक्स में धातु स्ट्रिप लगाकर रूपये निकालने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए रविवार को टीकर माफी वाली रोड के पास से चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने गिरोह के कब्जे से चोरी के तीन एटीएम कार्ड, धातु की मुड़ी हुई पट्टी, तीन मोबाइल फोन, एक मोटर साइकिल और 15 हजार रूपये नकद बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि गिरोह में पकड़े सदस्यों में प्रयागराज जिले के हण्डिया थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र शिवपूजन, मध्य प्रदेश के रीवा जनपद के सोहागी थाना क्षेत्र के चिल्ला कला गांव निवासी सौरभ कुमार पुत्र राम बहादुर का हालपता उतरावं थाना के करहुवां गांव में रहता है। हण्डिया के हरिपुर बींदा गांव निवासी प्रियांशु भारतीय पुत्र सर्वजीत, इसका पड़ोसी गुड्डू उर्फ विजय कुमार पुत्र राजू है।
उल्लेखनीय है कि झूंसी थाना क्षेत्र के चेतन पुरी कालोनी निवासी श्रीकांत त्रिपाठी ने 23 सितम्बर 2025 को पुलिस को लिखित तहरीर देकर सूचना दिया कि एटीएम से पैसा निकालते समय अज्ञात व्यक्तियों ने उनका एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 60 हजार रुपये निकाल लिये। इस सूचना पर पुलिस टीम ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दिया।
धातु के बने स्ट्रिप को एटीएम में लगाकर करते थे चोरी
गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ के दौरान पुलिस टीम को बताया कि वे लोग मिलकर अलग-अलग एटीएम पर लोगों के साथ धोखे से उनका एटीएम कार्ड, पासवर्ड प्राप्त कर लेते हैं और दूसरे एटीएम पर जाकर हेरा फेरी करके प्राप्त एटीएम कार्ड का प्रयोग कर पैसे निकाल लेते हैं, धातु स्ट्रिप को एटीएम मशीन में हम लोग जहां से पैसा निकलता है उस स्थान पर चिपका देते हैं। जब कोई व्यक्ति अपना पैसा निकालने आता है वह इस स्ट्रिप पर ध्यान नहीं देता है और अपना पैसा एटीएम के माध्यम से निकलता है तो निकला हुआ पैसा इसी स्ट्रिप में छिप जाता है, एटीएम धारक मशीन को खराब समझकर वापस चला जाता है तथा व्यक्ति के जाने के बाद उन लोगों में से कोई जाकर स्ट्रिप निकालकर पैसा ले लेते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल