CRIME

बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 24 लाख रुपये ठगे

प्रतीकात्मक छवि

गौतमबुद्ध नगर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । बुजुर्ग महिला को साइबर अपराधियों ने तीन घंटे तक डीजिटल अरेस्ट करके उससे 24 लाख रुपये ठग लेने का मामला सामने आया है। साइबर थाने की पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपर पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम शैव्या गोयल ने बताया कि पुलिस को ग्रेटर नोएडा आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी निवासी अनीता श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को शाम 4 बजे एक अनजान व्यक्ति ने उन्हे फोन कर खुद को टेलीकॉम अधिकारी बताया। बातचीत के दौरान ठग ने पीड़िता को बताया कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले में केस दर्ज है। महिला कुछ समझ पाती, तभी एक फर्जी साइबर क्राइम पुलिस अधिकारी की वीडियो उसके पास पहुंची और केस में जांच अधिकारी होने की बात कही। पुलिस के अनुसार फोनकर्ता ने गिरफ्तारी का डर दिखाकर उन्हें एक कमरे में जाने के लिए बोला और उसके पूरे परिवार को गिरफ्तारी का भय दिखाकर उससे 24 लाख रुपये एक बार में ही इंटनेट बैंकिंग के माध्यम से अपने खातों में ट्रांसफर करा ली। इसके बाद महिला नेपरिवार वालों को बताया। महिला के घर वालों ने तुरंत साइबर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया। एसीपी ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी