HEADLINES

बनभूलपुरा कांड मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई दो सप्ताह बाद

नैनीताल, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने बनभूलपुरा कांड के साजिशकर्ता मुख्य आरोपित अब्दुल मलिक, अब्दुल मोईद सहित 19 लोगों की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद मामले की अगली सुनवाई के लिए दो सप्ताह बाद की तिथि नियत की है। वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी व न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। हाई कोर्ट में अब्दुल मलिक व अन्य ने अपील दायर कर कहा था कि उसे इस मामले में झूठा फंसाया गया है। जबकि जिस समय दंगा हुआ, वह वहां पर मौजूद नहीं थे।

—————

(Udaipur Kiran) / लता

Most Popular

To Top