
रांची, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । हमर अधिकार मंच (हम) की पहली बैठक रविवार को पीपी कंपाउंड स्थित स्टूडियो ट्रेंड्स, सिंह मार्ट में अध्यक्ष दीपेश निराला की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में झारखंड के सभी जिलों में मंच के संगठन विस्तार का निर्णय लिया गया।
इस दौरान रश्मि भेंगरा को सर्वसम्मति से सरायकेला-खरसावां का जिला संयोजक नियुक्त किया गया, जबकि राजकुमार को मेंबरशिप सब कमिटी का संयोजक और अंकित अग्रवाल और विनोद जैन बेगवानी को सह-संयोजक बनाया गया। इस अवसर पर हम के अध्यक्ष दीपेश निराला ने कहा कि बैठक में शेष पदाधिकारियों की घोषणा जल्द करने का निर्णय गया है। उन्होंने कहा कि मंच का उद्देश्य नागरिकों को उनके मौलिक और मानवाधिकार, आरटीआई, आरटीएस सहित अन्य के प्रति जागरूक करना है।
उन्होंने बताया कि मंच समय-समय पर विभिन्न अधिकारों पर कार्यशालाएं आयोजित कर लोगों को जागरूक करेगा और संबंधित अधिनियमों एवं आयोगों की जानकारी जनता तक पहुंचाएगा।
कार्यक्रम में महासचिव उमाशंकर सिंह, सचिव अंकित जैन, कोषाध्यक्ष विनोद जैन बेगवानी, दिलीप कुमार सिंह, ओम प्रकाश उपाध्याय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar