
राजगढ़, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर सारंगपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात तेज गति से जा रही बाइक अकोदिया ब्रिज पर डिवाइडर से टकराकर नीचे गिर गई, हादसे में 27 वर्षीय बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात हाइवे स्थित अकोदिया ब्रिज पर तेज गति से जा रही बाइक डिवाइडर से टकराकर नीचे गिर गई। हादसे में बाइक चालक 27 वर्षीय विकास उर्फ विक्की पुत्र केशरसिंह परिहार निवासी शिवधाम काॅलोनी पचोर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे एम्बूलेंस वाहन की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि बाइक सवार दो युवक इंदौर से पचोर जा रहे थे तभी अकोदिया ब्रिज पर डिवाइडर से टकराकर बाइक नीचे गिरी और बाइक चालक की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार युवक कहां का निवासी है और वह घटनास्थल से कहां गया, इसका पता नही लग सका। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक