Madhya Pradesh

भोपालः राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता मैराथन दौड़ का आयोजन

विधिक जागरूकता मैराथन दौड़

भोपाल, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में रविवार को भोपाल में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में प्रधान जिला न्यायालय परिसर से विधिक जागरूकता मैराथन दौड का आयोजन किया गया।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने उक्त मैराथन दौड़ के प्रतिभागियों को हरी झण्डी देकर मैराथन आरभ कराई। विधिक जागरूकता प्रदर्शनी एवं मैराथन दौड़ के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित, राजर्षि श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश, भोपाल, अगिन्द्र द्विवेदी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुनीत अग्रवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, समरत न्यायाधीशगण, बी.एम.सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी, भोपाल अभिभाषक संघ के पदाधिकारी, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, पुलिस एवं यातायात पुलिस के कर्मचारी, डिफेंस काउंसिल के अधिवक्तागण, पैनल अधिवक्तागण, सामाजिक संगठनों के सामाजिक कार्यकर्ता एवं विद्यालयीन, महाविद्यायीन विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को नालसा के लोगो न्याय सबके लिए वाली टी-शर्ट निःशुल्क वितरित की गई।

उक्त मैराथन दौड़ में लगभग 450 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभागिता की गई। मैराथन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर कमशः आकाश महतो, करण प्रजापति एवं सौरभ पाण्डे रहे। इसी बीच प्रधान जिला न्यायालय भोपाल के गाँधी हाल में कानूनों एव निःशुल्क विधिक सहायता के प्रति जागरूकता को दर्शाते हुये प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उदय सामाजिक संस्था के बच्चों द्वारा नुकड़ नाटक का आयोजन किया गया। मैराथन के विजेतागण एवं नुकड़ नाटक के बच्चों को प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा पुरस्कृत किया गया।

विदिशा में भी न्याय तक सबकी पहुँच के संदेश के साथ निकली जागरूकता मैराथन दौड़

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में रविवार को मैराथन दौड़ के माध्यम से न्यायोत्सव के संदेशों का संप्रेषण किया गया है। न्यायोत्सव के तहत रविवार को जागरूकता मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेख सलीम ने समस्त न्यायाधीशों की उपस्थिति में न्याय तक सबकी पहुँच के संदेश के साथ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मैराथन दौड़ का शुभारंभ जिला न्यायालय विदिशा के परिसर से शुरू होकर पीतल मिल इंडस्ट्रियल एरिया तक हुआ तथा पुनः न्यायालय परिसर में इसका समापन हुआ। इस आयोजन में न्यायाधीशगण, पुलिस प्रशासन, अधिवक्ता, पत्रकार, पैरालीगल वालेंटियर्स, न्यायालयीन कर्मचारी तथा आमजन उत्साहपूर्वक शामिल हुए। आयोजन के दौरान राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसके माध्यम से आम नागरिकों को उनके अधिकारों और विधिक सहायता योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश जी.सी. शर्मा, अन्य न्यायाधीशगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नितेंद्र सिंह तोमर, अभिभाषक संघ विदिशा के अध्यक्ष संतोष शर्मा, सचिव राजेंद्र दांगी सहित न्यायालय के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर