Maharashtra

नंदुरबार जिले में स्कूल बस 100 फुट गहरी खाई में गिरी, एक छात्र की मौत और 15 गंभीर

फोटो: नंदुरबार खाई में गिरी बस का दृश्य

मुंबई, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के अक्कलकुवा तहसील में मोलगी-अक्कलकुवा रोड पर अमलीबारी के पास रविवार को दोपहर में मेहुनबारी आश्रम स्कूल की एक बस 100-150 फुट गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई और 10 से 15 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही नंदुरबार पुलिस की टीम मौके पर राहत और बचाव कार्य कर रही है।

इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि जलगांव जिले के मेहुनबारी आश्रम स्कूल के छात्र इस बस से दिवाली की छुट्टियां खत्म होने के बाद स्कूल वापस लौट रहे थे । बस जैसे ही अक्कलकुवां में अमलीबारी गांव के पास पहुंची, चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया। इसस बस गहरी खाई में पलट गई। कुछ छात्र बस के नीचे दब गए, जिससे एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया। सभी घायल छात्रों को तुरंत इलाज के लिए अक्कलकुवा के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नंदुरबार पुलिस की टीम राहत और बचाव कार्य कर रही है। इस घटना में मृतक छात्र की पहचान नहीं हो सकी है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव