
रांची, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड नगर निकाय मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह ने कहा है कि विगत 24 सितंबर को निगम प्रबंधन से हुई त्रिपक्षीय वार्ता के निर्णयों को यदि आगामी 15 नवंबर तक लागू नहीं किया गया तो प्रबंधन के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
उन्होंने कहा कि मजदूरों की मांगे नहीं मानने पर 16 नवंबर को राजेंद्र भवन, सेक्टर–2, के मैदान में आम सभा की जाएगी। आम सभा में नगर निगम के सभी वार्डों के दैनिक मजदूर, चालक, खलासी और हेल्पर शामिल होंगे।
भवन सिंह ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आम सभा में आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। मजदूर कर्मियों के स्थायीकरण, बोनस, अवकाश और एरियर भुगतान जैसे प्रमुख मुद्दों पर आंदोलन का बिगुल फूंका जाएगा। उन्होंने बताया कि रांची नगर निगम में कार्यरत अस्थायी कर्मियों को अबतक बोनस नहीं मिला है, जबकि धनबाद नगर निगम ने 18 अक्टूबर को अपने कर्मचारियों को बोनस दे दिया है। अगर नवंबर माह में बोनस का भुगतान नहीं हुआ, तो यूनियन श्रम विभाग से भी कार्रवाई करने की मांग करेगा और आवश्यकता पड़ी तो विभाग के समक्ष प्रदर्शन भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यूनियन का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही नगर विकास मंत्री सुदीव्य कुमार से मुलाकात कर स्थायीकरण से जुड़ी लंबित मांगों पर तत्काल निर्णय लेने की मांग करेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar