CRIME

बिजनौर में दुष्कर्म का आरोपित फरार पिता गिरफ्तार

बिजनौर का किरतपुर थाना

बिजनौर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के किरतपुर थाना क्षेत्र में बेटी से दुष्कर्म के आरोपित फरार पिता को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) डा. कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया कि किरतपुर थाना की पुलिस ने एक ऐसे आरोपित को गिरफ्तार किया हैं, जिसने मासूम बेटी को ही अपने हवस का शिकार बना लिया। वह शराब का आदि था। शराब की लत से आजिज होकर आरोपित की पत्नी झगड़ा करने के बाद बच्चों को छोड़कर मायके चली गई थी। घर पर छह साल की बच्ची अपने नशेड़ी पिता और छोटे भाई के साथ रह रही थी। आरोप है कि नशे में धूत आरोपित ने बेटी से दुष्कर्म किया और किसी को नहीं बताने के लिए भी डराया।

बच्चों ने यह सारा मामला अपनी चाची को बताया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने बच्ची को स्थानीय चिकित्सक को दिखाया तो उसे जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं, घटना के बाद से आरोपित फरार था। पीड़ित बच्ची की चाची ने इस मामले में तहरीर देकर पुलिस से शिकायत की।

एएसपी सिटी ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।—————–

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र