Assam

मुख्यमंत्री सरमा ने 5,550 टीईटी पास अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री सरमा 5,550 टीईटी पास अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए।

गुवाहाटी, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) । असम सरकार ने राज्य में एक और बड़े शिक्षक भर्ती अभियान के तहत रविवार को 5,550 टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुवाहाटी के खानापारा स्थित पशु चिकित्सा महाविद्यालय के मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में नियुक्ति पत्र वितरित किए।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि हमारी भाजपा सरकार ने वादा किया था कि एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। मेरे पहले 14 मुख्यमंत्री हुए, जिन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार राज्य की सेवा की, लेकिन किसी भी सरकार के कार्यकाल में 20-25 हजार से अधिक नियुक्तियां नहीं हुई थीं।

डॉ. सरमा ने कहा कि पूर्व में नियुक्तियों की प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के कारण कई अभ्यर्थियों को वेतन मिलने में देरी होती थी और कई मामले अदालत तक पहुंच जाते थे। उन्होंने कहा कि 80 के दशक से मैंने देखा है कि राजनीतिक दृष्टिकोण से प्रभावित नियुक्ति प्रक्रिया हमेशा जटिल रही है। हमारी सरकार ने इस प्रक्रिया को पारदर्शी और योग्यता-आधारित बनाकर इसे स्थिरता प्रदान की है।

शिक्षा मंत्री डॉ. रनोज पेगू ने बताया कि इस बार 2,980 अभ्यर्थियों को एलपी (लोअर प्राइमरी) और 1,299 अभ्यर्थियों को यूपी (अपर प्राइमरी) स्तर के पदों पर नियुक्त किया गया है। लगभग दो वर्षों तक यह नियुक्ति प्रक्रिया रुकी रही थी, लेकिन इस वर्ष मार्च से योग्य अभ्यर्थियों का चयन फिर से शुरू हुआ है।

कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. रनोज पेगू, मंत्री जयंत मल्ल बरुवा, मिसिंग स्वायत्त परिषद के सीईएम परमानंद चारिंगिया, नारायण कोंवर, संजय दत्ता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, नव-नियुक्त शिक्षक और उनके परिजन उपस्थित थे।

——————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश