
प्रचार प्रसार संबंधी पोस्टर बरामद
जौनपुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केराकत कोतवाली थाना अंतर्गत पुलिस टीम ने प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले चार अभियुक्ताें को गिरफ्तार किया है। इनके पास से काफी संख्या में धर्म परिवर्तन कराने का सामान बरामद किया गया है।
इस मामले में गुरुवार को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुश श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से बाइबिल, ईसाई भजन माला, धर्म प्रचार संबंधी रजिस्टर, फोटो फ्रेम और मोबाइल फोन बरामद किए हैं जिनमें धर्म परिवर्तन से जुड़ी चैटिंग, वीडियो और तस्वीरें मिली हैं। प्रभारी निरीक्षक केराकत के नेतृत्व में यह कार्रवाई गुरुवार सुबह करीब 7:15 बजे की गई। गिरफ्ता आराेपिताें में सरकी गांव निवासी गीता देवी पत्नी राम अवध, रंजना कुमारी पुत्री राम अवध, सोनू पुत्र लहरू राम और विजय कुमार पुत्र हरिकंचन हैं।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
