


दमोह, 09 नबम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दमोह जिला मुख्यालय पर रविवार को प्रधान न्यायाधीश सुभाष सोलंकी एवं कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के साथ न्यायाधीशगणों एवं अधिवक्ताओं ने नगर की सडकों पर दौड लगायी। विदित हो कि नालसा के निर्देश पर सालसा के मार्गदर्शन में दमोह डालसा के द्वारा न्यायोत्सव सप्ताह का विधिवत शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को प्रातः08 बजे जिला न्यायालय परिसर एक मैराथन दौड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष सोलंकी एवं कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड का शुभारंभ किया। इस अवसर पर न्यायाधीश गणों के साथ न्यायालय स्टाफ,अधिवक्ता एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक सफेद टी शर्ट एवं सिर पर टोपी लगाकर विधिक सेवा प्राधिकरण का संदेश दे रहे थे। न्यायोत्सव का संदेश देने के लिये यह मैराथन दौड की यात्रा नगर के प्रमुख मार्ग बैंक चौराहा,अम्बेडकर चौराहा,कीर्ति स्तम्भ होकर वापिस न्यायालय परिसर पहुंची।
प्रधान न्यायाधीश के साथ कलेक्टर भी दौडे-
न्यायोत्सव के आयोजन के अवसर पर मैराथन दौड में प्रधान न्यायाधीश सुभाष सोलंकी के साथ कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर भारी उत्साहित दिखे। एक धावक की वेश भूषा में सफेद टी शर्ट सिर पर टोपी लगाकर दौड लगाते जैसे ही सडक पर उतरे वैसे ही एक अलग ही उत्साह का वातावरण निर्मित होता रहा। जिले के अनेक न्यायाधीशगणों के उत्साह को भी देखते बनता था। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज के साथ अनेक अधिवक्ताओं एवं जिला न्यायालय के अधिकारी कर्मचारी भी दौड लगाते देखे गये। जिला विधिक सेवा अधिकारी रजनीश चौरसिया के सहयोगी स्टाफ एवं खिलाडियों ने भी न्याय के लिये दौड लगायी।
किसने क्या कहा-
जिला सत्र न्यायाधीश सुभाष सोलंकी ने कहा कि हम न्यायोत्सव मनाने जा रहे हैं आज हमने मैराथन दौड के साथ एक कानून एवं अधिकारों की जानकारी देने के संबध में प्रदर्शनी का लोकापर्ण किया है। एक सप्ताह तक चलने वाले न्यायोत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्र्रमों की विधिवत जानकारी देते हुये श्री सोलंकी ने कहा कि न्याय के अधिकारों की जानकारी जैसे वृद्ध,महिलाओं एवं थर्ड जेंडरों के लिये जो प्रावधान अधिकार दिये गये की जानकारी प्रदान की जायेगी। उन्होने कहा कि संदेश एक ही है कि सभी शिक्षित हों अपने अधिकारों के संबध में जानकारी प्राप्त करें और देश के कल्याण में भी अपनी महत्पूर्ण भूमिका का निर्वाहन कर सकें।
दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा कि न्याय का उत्सव हम मनाने जा रहे हैं इसके पूर्व किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि न्याय का उत्सव मनाया जायेगा। इसका उद्ेश्य यह कि जितने भी मामले न्यायालय के बाहर निपटा लिये जायें उतना अच्छा है। इससे अदालतों पर बडते बोझ को काफी हद तक कम किया जा सकेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किये जाने वाले कार्यों की सराहना करते हुये उन्होने कहा कि जब समाज के एैसे व्यक्ति जो कमजोर हैं अपने अधिकारों को नहीं ले पा रहे हैं तो विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकर्ता सिपाही के रूप में सहयोग करने आगे आते है।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव