Madhya Pradesh

झाबुआ: रातभर चला पुलिस का ऑपरेशन प्रहार, 22 आरोपी गिरफ्तार

झाबुआ पुलिस का आपरेशन प्रहार
झाबुआ पुलिस का आपरेशन प्रहार

झाबुआ, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला पुलिस द्वारा चलाए गए आपरेशन प्रहार के तहत शनिवार की रात गुंडे, बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सघन कोम्बिंग गश्त अभियान में बड़ी संख्या में गिरफ्तारी वारंटियों सहित स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक के अनुसार अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नियंत्रण एवं शांति–सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा संपूर्ण जिले में कोम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह ने रविवार को अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नियंत्रण एवं शांति–सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा शनिवार एवं रविवार की दरमियानी रात में संपूर्ण जिले में कोम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया। रातभर चले इस अभियान में जिले के सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने अपने-अपने इलाकों में गुंडे-बदमाशों, असामाजिक तत्वों एवं निगरानी बदमाशों की सघन चेकिंग कर उनके दैनिक गतिविधियों की जानकारी ली। गश्त के दौरान 3 स्थायी वारंटियों सहित बड़ी संख्या में गिरफ्तारी वारंटियो को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी के अनुसार जिले की पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान में 6 राजपत्रित अधिकारी सहित 350 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। गश्त के दौरान 19 गिरफ्तारी वारंट, 03 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त 13 संपत्ति संबंधी, 106 गुंडा चेक तथा 84 निगरानी बदमाशों की चेकिंग की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा