Madhya Pradesh

अनूपपुर: हाथी का तांडव: चार दिनों से धनगवां में जमाया डेरा, रातों को खेतों मे लगी धान का कर रहा नुकसान

किसान के खेत में लगे पंप काे ताेडा

अनूपपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में चार दिन पूर्व छत्तीसगढ़ से अनूपपुर जिले में आया एक हाथी वन परिक्षेत्र के धनगवां बीट अंतर्गत जंगल में डेरा जमाया हुआ है, जो रात में चोई एवं कुकुरगोड़ा गांव के टोला, मोहल्ले में खेतों में लगी धान की फसल को खा कर नुकसान कर रहा है। गत रात्रि एक घर में तोड़फोड़ कर खेत में लगे बोर मशीन एवं पाइपों को तोड़फोड़ कर नुकसान किया,हाथी के विचरण पर वनविभाग का अमला निगरानी के साथ आमजनो की सुरक्षा की हिदायत दे रहा है।

जिले के जैतहरी तहसील के धनगवां बीट के जंगल से ग्राम पंचायत क्योटार, पड़रिया एवं कुकुरगोंड़ा के कुसुमहाई, चोई के भलुवानघर टोला एवं सारिस्थाल स्थान पर रात होते ही जंगल से निकलकर खेतों में पहुंचकर खेतों में लगी धान की फसल 3 किसानों

महगू सिंह, महालाल सिंह गोंड़, इलाबाई सिंह सहित अनेको ग्रामीण के खेतों में लगी धान की फसल को खाकर और रौंदकर नुकसान किया है, वही चोई गांव के भलुवान सिंह के ईट वाले घर की दीवाल को तोड़कर घर के अंदर रखें सामग्रियों को खाते हुए खेत में लगी सिंचाई पम्प की मशीन एवं पाइपों सहित अन्य सामग्रियों को नुकसान पहुंचाया है।

शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि हाथी का कहीं पता नहीं चला लेकिन रविवार की सुबह चौथे दिन फिर से धनगवां बीट के जंगल में ठहरने की जानकारी मिली है। एक हाथी के चार दिनों से निरंतर विचरण के कारण प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण रात रात भर जगा कर रात बिता रहे हैं। ग्रामीण जन अपनी फसल एवं संपत्तियों के नुकसान के कारण परेशान है। वनविभाग हाथी के विचरण पर निरंतर निगरानी रखते हुए आम जनों को सुरक्षित रहने की अपील ग्रामीणों से कर रहे हैं। हाथी द्वारा फसल एवं अन्य तरह की सामग्रियों का नुकसान किए जाने पर राजस्व एवं वनविभाग के कर्मचारियों द्वारा निरीक्षण कर राहत प्रकरण तैयार किया जा रहा है, ग्रामीणो एवं जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा एक बार फिर से अनूपपुर जिले में हाथी के विचरण पर चिंता व्यक्त करते हुए हाथी को जिले से बाहर किए जाने की मांग जिला प्रशासन एवं वनविभाग से की है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला