Chhattisgarh

धमतरी:परीक्षा परिणाम सुधार की दिशा में योजनाबद्ध प्रयास आवश्यक – कलेक्टर अबिनाश मिश्रा

बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर अबिनाश मिश्रा।

धमतरी, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।डीपीएस स्कूल के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों और विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यों के साथ परीक्षा परिणामों की समीक्षा की। गुरुवार को आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों में गुणात्मक सुधार लाने के लिए योजनाबद्ध और समन्वित प्रयास आवश्यक हैं। मिशन “अव्वल” के तहत कक्षा 10वीं और 12वीं की त्रैमासिक परीक्षा के स्कूलवार परिणामों की समीक्षा करते हुए उन्होंने आगामी छमाही एवं बोर्ड परीक्षाओं के लिए ठोस रणनीति तैयार कर प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा परिणाम सुधारना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इसके लिए प्रत्येक शिक्षक और प्राचार्य को जिम्मेदारी और समर्पण के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने निर्देश दिया कि कमजोर विद्यार्थियों के लिए अलग कक्षाओं का आयोजन कर नियमित अभ्यास और मार्गदर्शन कराया जाए, वहीं मेधावी विद्यार्थियों को मेरिट में लाने के लिए उच्चस्तरीय तैयारी कराई जाए। शिक्षा को रोचक और सहभागितापूर्ण बनाने के लिए विद्यालयों में सृजनात्मक गतिविधियों के आयोजन पर भी उन्होंने जोर दिया।

उन्होंने कहा कि धमतरी जिले में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग करते हुए विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण वातावरण तैयार किया जाए। कार्य में लापरवाही या अनुशासनहीनता पाए जाने पर संबंधित शिक्षक पर कार्यवाही की जाएगी। जहां शिक्षकों की कमी है, वहां अन्य शिक्षकों को अतिरिक्त जिम्मेदारी देने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने कहा कि कोई भी शिक्षक या प्राचार्य अवकाश पर जाने से पहले अपने वरिष्ठ अधिकारी को सूचना दे। फरवरी माह तक संतान पालन अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा, केवल अनिवार्यता की स्थिति में समिति विचार करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिन विद्यार्थियों की उपस्थिति स्वास्थ्य कारणों से प्रभावित है, उनके अभिभावकों से चर्चा कर चिरायु टीम के माध्यम से उपचार सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों को अपार आईडी में शत-प्रतिशत प्रविष्टि कार्य 10 दिनों के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालयों में एलुमिनाई मीट का आयोजन और स्मार्ट बोर्ड के प्रभावी उपयोग को अनिवार्य बताया। कलेक्टर ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले के सभी हायर सेकेंडरी स्कूलों में शीघ्र ही कम्प्यूटर लैब की स्थापना की जाए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल, डीएमसी अनुराग तिवारी, सूर्यवंशी, बीईओगण तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top