Jharkhand

मां और बच्ची का शव कुएं से बरामद

Body recover

लातेहार, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के बेलवाडीह गांव की रहने वाली एक महिला सुखमणि देवी (30) और उसकी तीन वर्षीय बच्ची का शव रविवार को गांव के बगल में स्थित एक कुएं से बरामद किया गया।

घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुखमणि देवी का झगड़ा अपने पति भागीरथ यादव के साथ हुआ था । इसके बाद वह गुस्से में आकर वह अपनी तीन वर्षीय बच्ची दिव्या कुमारी को घर से निकल गई थी । परिजनों को लगा कि महिला गुस्से में आकर कहीं चली गई है ।

इस दौरान उन्होंने काफी खोजबीन किया, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया । रविवार को बेलवाडीह गांव के बगल में खेत के बीच में स्थित कुआं में महिला एवं बच्ची का शव तैरता हुआ पाया गया । इसके बाद गांव वाले और परिजन मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दिया । घटना की सूचना पाकर बालूमाथ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया । बताया गया कि महिला का पति ट्रक में खलासी का काम करता है और वह मूकबधिर है ।

इधर, इस संबंध में थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है ।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार