
कोरबा/जांजगीर चांपा, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम सलखन गौठान में मवेशियों की सामूहिक मौत के मामले में पुलिस ने आज रविवार काे सरपंच रामकृष्ण कश्यप ( 56 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 170, 126, 135(3) के तहत विधिवत कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन पर मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित जांच के आदेश दिए गए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस यदुमणि सिदार के नेतृत्व में थाना प्रभारी शिवरीनारायण और पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी रामप्रसाद बघेल को जांच सौंपी गई थी।
उल्लेखनीय है कि घटना 6 अक्टूबर 2025 की है, जब ग्राम सलखन गौठान में बड़ी संख्या में मवेशियों के मृत मिलने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि गौठान के सामने सड़क किनारे झटका तार से घेरा था। गौठान परिसर के अंदर स्थित नवा तालाब के आसपास कुल 14 मवेशी (7 गाय और 7 बैल) मृत मिले, जबकि 5 मवेशियों के कंकाल बरामद हुए। तीन मवेशी घायल अवस्था में मिले, जिनका उपचार कराया गया।
मामले में मृत मवेशियों और कंकाल का पंचनामा गवाहों की उपस्थिति में किया गया तथा पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराया गया। इसके आधार पर थाना शिवरीनारायण में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
जांच में लापरवाही और जिम्मेदारी तय होने पर सरपंच रामकृष्ण कश्यप के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर कार्यपालिक दंडाधिकारी शिवरीनारायण के न्यायालय में पेश किया गया। क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी