Chhattisgarh

पात्र हितग्राहियों को तेजी से मिल रहा स्वनिधि योजना का लाभ

शिविर का निरीक्षण करती हुई आयुक्त प्रिया गोयल।

धमतरी, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत नगर निगम धमतरी द्वारा पात्र पथ विक्रेताओं को आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों का उद्देश्य अधिक से अधिक हितग्राहियों को योजना से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस शिविर का ननि आयुक्त प्रिया गोयल ने रविवार को निरीक्षण किया। कहा कि योजना का लाभ हितग्राहियों को सुगमता से दिया जाए।

शिविर शहरी आजीविका मिशन कार्यालय, नगर निगम धमतरी परिसर में आयोजित किए जा रहे हैं, जहां बैंक प्रतिनिधियों की सहायता से आवेदनों को आनलाइन आनबोर्ड किया जा रहा है। आज नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल एवं उप आयुक्त पीसी सार्वा ने शिविर स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवेदन प्रक्रिया, हितग्राहियों को दी जा रही जानकारी तथा बैंकों द्वारा की जा रही सहयोगात्मक कार्यवाही की समीक्षा की।

आयुक्त प्रिया गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजनांतर्गत लाभ शीघ्र प्रदान किया जाए तथा शिविर में आने वाले प्रत्येक आवेदक को पूर्ण जानकारी और सहयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत सभी किश्तों का समय पर भुगतान अनिवार्य है। पिछली किश्त का पूरा भुगतान होने पर ही अगली किश्त स्वीकृत की जाएगी। आयुक्त ने पथ विक्रेताओं से अपील की कि वे निर्धारित समय सीमा में किश्तों का भुगतान करें, ताकि उन्हें योजना का निरंतर लाभ मिलता रहे। उन्होंने बताया कि योजना के तहत बिना जमानत के ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे छोटे व्यापारियों और ठेला-हाकर्स को अपने व्यवसाय को फिर से स्थापित करने में मदद मिल रही है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा