CRIME

धर्मशाला में प्रवासी व्यक्ति ने फंदा लगाकर दे दी जान

धर्मशाला, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुलिस थाना धर्मशाला के तहत आते बड़ाेल में किराए के कमरे में रहने वाले प्रवासी व्यक्ति ने मकान की छत पर कपड़ा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान शिवम गौड़ उम्र 25 साल, पुत्र हीरा लाल गौड़ निवासी पिपरी गोरखपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 9.50 बजे पुलिस को इस सारे मामले की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जांच शुरू करते हुए शव को अपने कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक शिवम धर्मशाला क्षेत्र में पेंटर व राजमिस्त्री का काम करता था। अपनी मंगेतर से संबंध टूटने के बाद शिवम मानसिक रूप से परेशान हो गया और इस मानसिक परेशानी के कारण उसने अपने किराए के मकान की छत से कपड़ा (परना) लगाकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर गवाहों के ब्यान दर्ज किए गए हैं। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला में रखा गया है।

उधर, इस बारे में ए.एस.पी. बीर बहादुर ने बताया कि पुलिस द्वारा आगामी जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top