Sports

सत्रहवीं बिजनौर जिला ताईक्वाण्डो चैम्पियनशिप का भव्य आयोजन

प्रतियोगिता में शामिल बच्चें

बिजनौर, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) | जिला ताईक्वाण्डो एसोसिएशन बिजनौर एवं जिला खेल कार्यालय बिजनौर के संयुक्त तत्वावधान में 17वीं बिजनौर जिला ताईक्वाण्डो चैम्पियनशिप 2025 (बालक एवं बालिका वर्ग) का भव्य आयोजन नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम, बिजनौर में किया गया।

मुख्य अतिथि ऐश्वर्या मौसम चौधरी, भाजपा नेता, बिजनौर ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ाती हैं, बल्कि उन्हें अनुशासन, आत्मविश्वास और देशभक्ति की भावना से भी ओत-प्रोत करती हैं। बिजनौर के खिलाड़ी निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, जो हमारे जनपद के लिए गर्व की बात है। मैं जिला खेल कार्यालय व ताईक्वाण्डो एसोसिएशन की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करती हूँ, जिन्होंने युवाओं को सही दिशा में आगे बढ़ने और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि बिजनौर विधानसभा क्षेत्र के जो भी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करेंगे, उन्हें मेरी ओर से ₹51,000 का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला क्रीड़ाधिकारी राजकुमार ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं जिले के खिलाड़ियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करती हैं। ताईक्वाण्डो जैसे अनुशासन प्रधान खेल से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक सशक्तिकरण भी होता है। खेलों के माध्यम से युवाओं में टीम भावना और आत्मनियंत्रण का विकास होता है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक खिलाड़ियों को ताईक्वाण्डो से जोड़कर उन्हें प्रतियोगी मंच प्रदान करना है। जिला खेल कार्यालय के सहयोग से प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

समापन अवसर पर जिला क्रीड़ाधिकारी बिजनौर द्वारा विजेताओं को पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान दिए गए। इस अवसर पर सचिव राजू राजपूत, जिला ताईक्वाण्डो एसोसिएशन बिजनौर; हिमांशु, सहायक जिला खेल कार्यालय बिजनौर; नईम (बॉडी बिल्डर); चमन सैनी; लव अग्रवाल; नसीम अहमद; वंशिका चौहान, एवं मौ० आरिफ, जीवन सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र