

छात्रा की हालत गंभीर किंतु स्थिर,पुलिस पड़ताल में जुटी
झांसी, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के झांसी में नवाबाद थाना क्षेत्र में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के सामने रविवार दोपहर करीब सवा दो बजे एक सिरफिरे युवक ने साथ खड़ी एमबीए की छात्रा को गोली मार दी। फिर युवक ने अपनी कनपटी पर तमंचा सटाया और गोली मारकर जीवनलीला समाप्त कर ली। गोली कनपटी को चीरते हुए आर-पार हो गई। इससे युवक की मौके पर मौत हो गई,जबकि लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है।
राहगीरों ने दोनों को सड़क पर पड़े देख आनन-फानन में ऑटो रोककर दोनों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि छात्रा का इलाज जारी है। उसके शरीर से काफी खून बह चुका है। पुलिस की शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। मृतक की शिनाख्त 25 वर्षीय मनीष साहू निवासी तलाबपुरा ललितपुर के रूप में हुई है। वहीं 22 वर्षीय छात्रा भी उसी मोहल्ले की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, ललितपुर में शहर कोतवाली के तालाबपुरा मोहल्ले की रहने वाली कृतिका (22 साल) पुत्री गौरी शंकर चौबे बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में एमबीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसने इसी साल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था।
प्रत्यक्षदर्शी पवन ने बताया,कि वह बस स्टेशन से मेडिकल कॉलेज की तरफ आ रहा था। तभी देखा कि एक लड़का और लड़की घायल पड़े हैं। पास जाकर देखा तो पता चला कि उन्हें गोली लगी है। इस पर तुरंत एक ऑटो रोककर दोनों को मेडिकल कॉलेज ले गए। यहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया जबकि छात्रा का उपचार किया जा रहा है। वहीं सूचना मिलते ही घटना स्थल पर एसपी सिटी प्रीति सिंह,सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम व थाना नवाबाद प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल व विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी जा पहुंचे। आनन फानन में फोरेंसिक टीम बुलाई गई। घटना स्थल से दो खोखा कारतूस व तमंचा बरामद किया गया है।
इस संबंध में मेडिकल कॉलेज में पहुंचे एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि युवक ने एमबीए की छात्रा को गोली मारकर खुद को भी गोली मार ली। दोनों को मेडिकल कॉलेज लाने के दौरान युवक मनीष की मौत हो गई, जबकि छात्रा की हालत स्थिर बनी हुई है। दोनों के बीच व्यक्तिगत कारण सामने आ रहा है। मामले में पड़ताल जारी है।
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया