CRIME

अलीगढ़ में हिस्ट्रीशीटर शाका को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, सिपाही को लगी गोली

घायल सिपाही का अस्पताल में हालचाल लेते एसएसपी एवं अन्य पुलिस अधिकारी।

– घायल सिपाही का फरीदाबाद के अस्पताल में चल रहा उपचार

– हमलावर हिस्ट्रीशीटर व उसके स​हयोगियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी

अलीगढ़, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में रविवार को हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए दबिश देने पहुंची टप्पल थाना पुलिस टीम पर बदमाश और उसके सहयोगियों ने हमला कर दिया। इस हमले में बदमाश की ओर से चलाई गई गोली से एक सिपाही घायल हो गया, जिसका फरीदाबाद के अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि टप्पल थाना अंतर्गत ग्राम जलालपुर में एक मुकदमा पंजीकृत हुआ था। इस मामले में रविवार काे वांछित हिस्ट्रीशीटर शाका की गिरफ्तारी के लिए टप्पल थाना पुलिस पहुंची। गिरफ्तारी का विरोध करते हुए हिस्ट्रीशीटर व उसके सहयोगियों ने थाना पुलिस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर की, जिसमें आरक्षी देव दीक्षित गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस टीम पर हमले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीमों ने बिना देरी किए आरक्षी देव दीक्षित को हायर सेंटर में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए फरीदाबाद के अस्पताल में बहादुर आरक्षी को रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है। घायल आरक्षी के परिजनों से बात करते हुए उसकी बहादुरी की सराहना की गई।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपितों को धरपकड़ के लिए सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस की कई टीमों को हमलावर हिस्ट्रीशीटर और उसके सहयोगियों को जल्द पकड़ते हुए कठोर कार्यवाही की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा