धर्मशाला, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एक भारत, श्रेष्ठ भारत सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कल शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता के पर्व पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर सशक्त, अखंड भारत के लिए एकजुटता का संकल्प लिया जाएगा। कांगड़ा पुलिस द्वारा आयोजित की जा रही इस दौड़ में जिला के धावकों सहित कई अन्य लोग हिस्सा लेंगे। एएसपी कांगड़ा वीर बहादुर ने बताया कि यह दौड़ शुक्रवार को सुबह 7 बजे शुरू होगी जो गांधी वाटिका से शुरू होकर बस स्टैंड चौक कोतवाली से शहीद स्मारक होते हुए पुलिस लाइंस तक जाएगी।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया