CRIME

युवक के सीने में गोली मारने का आरोपित गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त

फिरोजाबाद, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फिराेजाबाद जनपद में थाना एका पुलिस टीम ने गुरुवार को हत्या के प्रयास में वांछित आराेपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है।

एका थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नगला पसी में 4 अक्टूबर को सीटू के साथ गाली गलौज व मारपीट करते हुए सीने में तमंचे से गोली मार दी गई थी। इस घटना में पुलिस ने पीड़ित के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। आज वांछित आरोपित महेशचन्द्र पुत्र भगवान सिंह काे नगला चित्तर एटा रोड से गिरफ्तार कर लिया। आराेपित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गई है। इस मामले में एक आराेपित सतेन्द्र प्रधान को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

————-

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top