
मुरादाबाद, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के सदर कोतवाली क्षेत्र के रेती स्ट्रीट निवासी बुजुर्ग ने न्यायालय में वाद दायर कर अपनी बहू और पोते पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था। मामले में कोर्ट ने थाना सदर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। रविवार को पुलिस ने आरोपित बहू और पोते पर केस दर्ज कर लिया था।
रेती स्ट्रीट निवासी अनीता रस्तोगी (68 वर्ष) ने बताया कि बीती 9 अक्टूबर की शाम करीब चार बजे वह घर में सीढ़ियों से नीचे उतर रही थी। आरोप लगाया कि इसी दौरान बहू पल्लवी रस्तोगी व पोते ओम रस्तोगी ने जान से मारनेकी नीयत से पीछे से धक्का दे दिया। पीड़िता के पति प्रदीप कुमार रस्तोगी और छोटे बेटे राज रस्तोगी उन्हें जिला अस्पताल ले गए जहां उनका उपचार हुआ।
सदर कोतवाली सर्किल की क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रविवार को आरोपित बहू पल्लवी और उसके बेटे ओम के खिलाफ धमकी देने और जानलेवा हमले का केस दर्ज किया गया है। मामले में जांच की जा रही है । विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल