HimachalPradesh

शूटिंग क्लब धौलाकुआं के 2 शूटर राष्ट्रीय शूटिंग हेतु क्वालीफाई 

शूटिंग क्लब धौलाकुआं के 2 शूटर राष्ट्रीय शूटिंग हेतु क्वालीफाई 

नाहन, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश शूटिंग क्लब के दो शूटरों ने राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। सुरेश कुमार ने 50 मीटर प्रोन फ्री राइफल इवेंट में और देवांशी सिंह ने 10 मीटर (सब यूथ वुमेन )श्रेणी में क्वालीफाई किया है। ये उत्तर भारत शूटिंग प्रतियोगिता उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित हुई थी। यह जानकारी शूटिंग क्लब के कोच सुरेश चौहान ने दी।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top