
जींद, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जुलाना कस्बे में गुरुवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने सरपंच बीज भंडार पर छापा मारकर व्यापक जांच की। अचानक हुई इस कार्रवाई से न केवल दुकान संचालक बल्कि आसपास के अन्य व्यापारियों में भी हड़कंप मच गया।
टीम ने दुकान पर उपलब्ध खाद, बीज और कीटनाशकों के स्टॉक सहित बिक्री से संबंधित रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि सरपंच बीज भंडार पर अवैध स्टॉक भी रखा गया है। यह दुकान नंदगढ़ गांव के पूर्व सरपंच हरिओम चलाते हैं।
सूचना के आधार पर टीम ने दुकान पर पहुंच कर छापेमारी शुरू की। टीम में कृषि विभाग के अधिकारी भी शामिल रहे। सीएम फ्लाइंग और कृषि विभाग की टीम ने सयुंक्त रूप से छापेमारी की। टीम में सीएम फ्लाइंग के एसआई विजेंद्र, कृषि विभाग के एसडीओ बलजीत, गुणवत्ता कंट्रोल इंचार्ज नरेंद्र पाल, एएसआई कर्मवीर, एएसआई चरण सिंह मौजूद रहे। जांच के दौरान अधिकारियों ने दुकान में रखे खाद और बीज के बैगों के बैच नंबर व निर्माण तिथि की जांच की।
साथ ही दुकान के बिल बुक, जीएसटी रजिस्टर और लाइसेंस से संबंधित दस्तावेज भी खंगाले गए। जांच के दौरान टीम को रिकॉर्ड से ज्यादा खाद का स्टॉक मिला। टीम को रिकार्ड से ज्यादा खाद के 53 बैग और यूरिया के 172 बैग ज्यादा स्टॉक मिला जिनकी रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेजी जाएगी। सूचना मिलते ही बाजार के अन्य खाद बीज विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी के बाद पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
