
नर्मदापुरम, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी 22146 रीवा-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के इंजन में रविवार सुबह अचानक धुआं उठने लगा। सूचना मिलते ही रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और इंजन के ड्राइवर कैब में लगी आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी, इसका फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। रेल अधिकारियों के मुताबिक, घटना की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात रीवा-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने गंतव्य स्थान रीवा रेलवे स्टेशन से रात 10 बजकर 23 मिनट पर रवाना हुई थी, जो कि सतना-कटनी-जबलपुर होते हुए शनिवार सुबह करीब छह बजे इटारसी रेलवे स्टेशन पहुंची। इसी दौरान प्लेटफार्म 2 पर ट्रेन के अचानक इंजन में धुआं उठने लगा। जिसके बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी लगते ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद रेलवे के कर्मचारी और सुरक्षा जवान मौके पर पहुंचे और यात्रियों को वहां से दूर हटाया। इसके बाद लोको पायलट और अन्य रेल कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों का उपयोग कर आग भड़कने से पहले उसे काबू कर लिया।
कर्मचारियों की तत्परपता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। इंजन को ट्रेन से अलग किया गया। और दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया। हादसे की वजह से ट्रेन अपने निर्धारित समय से आधा घंटा देरी से रवाना हो सकी। अधिकारियों का कहना है कि आग लगने की वजह जांच के बाद सामने आएगी। अभी खराब इंजन को इटारसी डिपो में खड़ा कर लिया गया है।
(Udaipur Kiran) तोमर