CRIME

23 वर्षीय युवती अगवा, दो पर केस दर्ज

Fir

शिमला, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला के घोड़ा चौकी क्षेत्र से एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में युवक व युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामले से जुड़ी जानकारी के अनुसार जुब्बल, जिला शिमला की मूल निवासी महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी 23 वर्षीय बेटी को घोड़ा चौकी शिमला से विष्णु और एक युवती जबरन अपने साथ ले गए हैं। शिकायतकर्ता इस समय घोड़ा चौकी में रह रही हैं।

पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज किया है। यह मामला न्यू शिमला स्थित बीसीएस पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top