
मुरादाबाद, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद महानगर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के हिमगिरि काॅलोनी निवासी एडी बेसिक कार्यालय वरिष्ठ सहायक के बैंक खाते से साइबर ठग ने 80 हजार उड़ा लिए। मामले थाना सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
सिविल लाइंस के हिमगिरी कॉलोनी निवासी याकूब अली ने सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराए केस में बताया कि वह मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा ऑफिस में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि बीती 26 जून की दोपहर करीब तीन बजे वह चाय पीने दुकान पर गए थे। मोबाइल कार्यालय में छोड़ आए थे। थोड़ी देर बाद नासिर ने अपना मोबाइल मंगवाया तो उनके खाते से दूसरे खाते में रुपये ट्रांसफर होने के तीन मैसेज आए थे जिसमें 38-38 हजार दो बार और तीसरी बार 4003 रुपये ट्रांसफर किए गए थे। यह रकम यूपीआई के जरिए दूसरे खाते में ट्रांसफर किए गए थे। थाना सिविल लाइन इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना ने बताया कि थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल