Chhattisgarh

जगदलपुर : अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियेगिता 15 नवंबर से

अबूझमाड़ के ग्रामीणों ने अपने प्रयासों से सड़क की मरम्मत कर आवागमन सुलभ बनाया

जगदलपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । बस्तर जिला मुख्यालय में 15 नवंबर से अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियेगिता शुरू हो रहा है, जो 23 नवंबर तक चलेगा। इस प्रतियेगिता में देश के अलग-अलग 10 राज्यों की कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियेगिता में विजेताा टीम काे 1.50 लाख रुपए एवं उप विजेता टीम को 1 लाख रुपए मिलेगा। साथ ही पूरे प्रतियेगिता में बेस्ट खिलाड़ी को भी पुरस्कार दिया जाएगा।

बस्तर जिला फुटबॉल संघ द्वारा अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियेगिता का आयोजन किया जा रहा है। बस्तर जिला फुटबॉल संघ के दिलीप दास एवं यशर्षवर्धन राव ने आज रविवार काे बताया कि जगदलपुर शहर के सिटी ग्राउंड में प्रतियेगिता का आयोजन होगा। जिसमें 10 राज्यों के 16 टीमों के भाग लेने की सहमति प्राप्त हो चुकी है। इनमें कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, पंजाब, केरल और महाराष्ट्र की टीमें हिस्सा लेंगी, 23 नवंबर को प्रतियेगिता का फाइनल होगा। बस्तर जिला फुटबॉल संघ खिलाड़ियों के रुकने से लेकर खाने तक की व्यवस्था करेंगे। बस्तर में इस तरह से बड़े स्तर के प्रतियेगिताहोने पर इसका सीधा फायदा बस्तर के खिलाड़ियों को मिलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे