HimachalPradesh

ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ सीपीएम का शिमला में प्रदर्शन

सीपीएम का प्रदर्शन

शिमला, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने गुरुवार को शिमला में प्रदर्शन किया। पार्टी ने इस कदम को भारत की आर्थिक संप्रभुता पर हमला बताया। जिला कमेटी शिमला की ओर से उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर प्रदर्शन किया गया और इसके बाद कार्यकर्ताओं ने लोअर बाजार से होते हुए शेर-ए-पंजाब नाज तक रैली निकाली। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश सिंघा ने संबोधित किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए राकेश सिंघा ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के कई देशों को टैरिफ आतंकवाद के जरिए धमकाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका जिन देशों से अपने अनुसार व्यापार समझौता नहीं करवा पाता, उन पर भारी शुल्क लगाकर उनकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है। इससे अमेरिका को तो फायदा होता है लेकिन बाकी देशों की अर्थव्यवस्था पर इसका गंभीर असर पड़ता है।

सिंघा ने कहा कि ट्रंप सरकार ने भारत से निर्यात होने वाले कृषि उत्पादों, बागवानी वस्तुओं, कपड़ा, मछली, हीरे और चमड़े के सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। इससे भारतीय उत्पाद महंगे हो जाएंगे और विदेशों में उनकी मांग घटेगी। इसके कारण उत्पादन में कमी आएगी, कई उद्योग बंद होंगे और बेरोजगारी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इनमें से 25 प्रतिशत टैरिफ इसलिए लगाया गया है क्योंकि भारत ने अमेरिका के साथ व्यापारिक समझौता नहीं किया और 25 प्रतिशत रूस से तेल खरीदने के लिए लगाया गया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिका का उद्देश्य भारत पर दबाव बनाना है ताकि भारत उसकी शर्तें माने और उसके सामने झुक जाए। यह भारत की आर्थिक स्वतंत्रता और विदेश नीति पर सीधा हमला है।

सीपीएम नेता ने मोदी सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अमेरिका के दबाव में काम कर रही है और उसकी रणनीति के अनुसार नीतियां बना रही है। भारत की स्वतंत्र विदेश नीति अब अमेरिकी हितों के अधीन हो गई है, जो देशहित में नहीं है। उन्होंने कहा कि जब अन्य देशों ने अमेरिका को जवाब दिया, तो उसने अपने टैरिफ कम किए, लेकिन भारत ने वैसा कदम नहीं उठाया।

सिंघा ने कहा कि सीपीएम लगातार भाजपा की अमेरिका परस्त नीतियों का विरोध करती रही है। उन्होंने प्रदेश की जनता से आह्वान किया कि वे कृषि, कपड़ा, बागवानी, मछली पालन और एमएसएमई जैसे क्षेत्रों को बचाने के लिए एकजुट हों और सरकार पर दबाव बनाएं कि वह अमेरिका के आगे झुकना बंद करे। उन्होंने कहा कि अमेरिका की दादागिरी और टैरिफ आतंकवाद का विरोध अब वैश्विक स्तर पर मिलकर करना होगा, ताकि भारत की आर्थिक आज़ादी और स्वाभिमान की रक्षा हो सके।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top