फरीदाबाद, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला शिक्षा अधिकारी, फरीदाबाद कार्यालय के सीएम विंडो पोर्टल पर शिकायत प्राप्त हुई थी जिसका विषय ‘फरीदाबाद जिले के विभित्र सरकारी एवं प्राईवेट स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूल से पढ़ाई के दौरान गायब होकर विभिन्न पार्कों में असमाजिक गतिविधियों और लव जिहाद में सम्मिलित होकर ताना-बाना और वातावरण को दूषित किये जाने बारे था जिस कारण कार्यालय के या क्रमांक 2025/1739-42 दिनांक 29 अक्टूबर 2025 की एक पत्र जारी किया गया था, परन्तु शिक्षा विभाग फरीदाबाद में उपरोक्त विषय से सम्बंधित कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। इसलिए कार्यालय के पत्र क्रमांक 2025/1750-55, दिनांक :- 30 अक्टूबर 2025 के तहत जारी किए गए पत्र को तुरन्त प्रभाव से निरस्त किया गया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
